रिपोर्टर -प्रमेन्द्र सिंह
अज्ञात बकरी चोरों के खिलाफ मामला दर्ज
बानपुर – बानपुर पुलिस को कस्बा निवासी रमेश उर्फ परदेशी पुत्र कमल खटीक ने प्रार्थ नापत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दिनांक 30/06/2022 को रात करीब एक बजे मैं अपने घर के अन्दर सो रहा था कि इतने में मुझे घर के बाहर किसी वाहन की खटपट सुनाई दी तो मैने बाहर निकल कर देखा तो एक व्यक्ति मेरी बकरियों की चोरी करके पिकअप वाहन जो रोड़ के किनारे खडी थी जिसका नम्बर – UP 93 CT 3682 है उसमें लाद रहा था । उक्त चोरों को देखकर मैने शोर मचाया तो मेरे पड़ोसी श्रीराम पुत्र निब्बू बसोर निवासी बार रोड बानपुर आ गये । इतने में उक्त चोर मय लदी हुयी बकरियों के पिकअप लेकर भागा । तब मैने तुरन्त डायल 112 पलिस को उक्त घटना से अवगत कराया तब डायल 112 पुलिस तुरन्त हरकत में आयी व उक्त गाडी का पीछा करने लगी व मैं भी अपनी मोटर साइकिल से पीछे लग गया । तब डायल 112 पुलिस ने उक्त गाडी का पीछा करके उसे तेरई फाटक के पास रोक लिया व जिसका चालक उतर कर भाग गया । तब पीछे से मैं भी पहुंच गया । तब मैने बकरियों को देखा तो वह मेरी ही नौ बकरियां थी । डायल 112 पुलिस द्वारा उक्त वाहन को मय बकरियों के लाकर थाना बानपुर में खडा किया गया । बहुत ढूंढ़ने के बाद चोर का कहीं पता नहीं चल सका । इससे पूर्व भी कस्बे में बकरी चोरी की घटनाऐं हो चुकी है जिनका खोला जाना जनहित में आवश्यक है । प्रार्थी ने आशंका जताई है कि इन चोरियों में गांव के ही किसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है । सूचना पाकर बानपुर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।