मामला उन्नाव जनपद के कोतवाली अजगैन के अंतर्गत पुलिस चौकी नवाबगंज के गांव सेवरा का है। जहा गांव निवासी युवती ने मां-बाप के खिलाफ 16/12/2019 को की थी कोर्ट मैरिज ।3 वर्ष से रह रही थी अपने पति के साथ उन्नाव में किराए के मकान में।वृद्ध ससुराली जनों के कार्यों में हाथ बंटाने के लिए रहना चाहती थी युवती अपने पति के साथ ससुराल में।लेकिन लड़की के मां-बाप, भाई-बहन लगातार दे रहे थे जान से मारने की धमकी।
ससुराल में रहने के लिए युवती ने पुलिस अधीक्षक महोदय से 13 जुलाई 2022 को लगाई थी न्याय की गुहार।जिस पर पुलिस चौकी इंचार्ज नवाबगंज के बुलाने पर युवती एवं युवती का पति पहुंचा था चौकी नवाबगंज।वापसी में युवती कुछ घंटे रही अपनी ससुराल में।
जिससे गुस्साए लड़की के माता-पिता व भाई-बहन ने लाठी डंडे व फावड़े से लैस होकर युवती के ससुराल में कर दी चढ़ाई ।जिसमें यूवती के ससुर व देवर हुए बुरी तरह जख्मी।युवती ने फिर लगाई पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय पाने की आस।
सफीपुर से TV भारत संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट