उन्नाव। विकास भवन में बने जिला विकास कार्यालय में तैनात कर्मचारी ने रिश्वत ली। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में सीडीओ ने जांच के आदेश दिए हैं। मामला जिला विकास ऑफिस का है। यहां पर एक युवक सोशल ऑडिट कराने के लिए गया था। तभी वहां तैनात कर्मचारी ने कार्य के एवज में 3 हजार रुपए की मांग कर दी। पीड़ित ने आरोपी कर्मचारी को रुपए देते हुए वीडियो भी बना लिया। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इससे विभाग में खलबली मच गई। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने डीडीओ मनीष कुमार को पत्र भेजकर वायरल वीडियो की पुष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारी अवैध रूप से पैसे लेने का दोषी है। तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
रिपोर्ट आशीष सिंह