उन्नाव। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने प्रेस वार्ता की और बताया कि व्यापार मंडल के 50 वर्ष पूरे होने की खुशी में मनाया जाएगा स्वर्ण जयंती समारोह 2023 में व्यापारी द्वारा धूमधाम से व्यापार मंडल की स्वर्ण जयंती प्रत्येक जिले के सभी नगर परिषद नगर पंचायतों में होगी और प्रत्येक जनपद के 50 संघर्षशील व्यापारी सम्मानित होंगे व्यापारियों की सरकार से मांग है कि जो जीएसटी पेयर है और इनकम टैक्स पेयर हैं उनको स्वास्थ्य और शिक्षा निशुल्क दी जाए उनके बच्चे चाहे एमबीबीएस पढ़ें या फिर कोई भी बड़ी से बड़ी डॉक्टरी करें उनका पैसा ना लगे तब तो व्यापारियों का जीवन बहुत ही सुखद हो जाएगा। व्यापारियों का 10 लाख का बीमा हो, 18 % ब्याज को घटाकर 6% कर दिया जाए।
रिपोर्ट: आशीष सिंह