देव नगरी पावा में ग्राम समाज के लोगो के सहयोग से तीसरे बडे मंगल को प्रभु हनुमान को भोग लगा कर श्रद्धालुओ को प्रसाद वितरित किया । जेष्ठ माह के सभीमंगलवार को बड़े मंगल के रूप में लगभग समस्त प्रदेशों में मनाया जाता है। भक्त भक्ति करने के किसी भी हो अवसर को नहीं चूकते राम हनुमान भक्त जिस प्रकार भगवान राम के आदेश को महाबली हनुमान ने कर्तव्य निष्ठा और भक्ति पूर्वक निभाया था उसी प्रकार प्रभु हनुमान के भक्त भी उनकी प्रतिमा के सम्मुख बैठ कर सुन्दर कांड का आयोजन कर तत्पश्चात प्रसाद वितरित किया । आज क्षेत्र की मुख्य बाजार होने से हजारो की संख्या में लोगों को प्रसाद दिया गया ।
वहीं गाव के समस्त सम्मानित लोग उपस्थित रहे जिसमें पूर्व प्रधान सजीवन लाला ,बी डी सी हेमा पत्नी बउवा कुशवाहा, कोटेदार भगवती प्रसाद संतोष राजपूत, राजेन्द्र सिंह चौहान आदि सभी भक्त मौजूद रहे।
रिपोर्ट: शशि कपूर के साथ सचिन यादव