उन्नाव:सफीपुर कन्हई खेड़ा में मूर्ति स्थापना करवानने के लिए बिठूर घाट गए थे। जिसमे खोखापुर पावा पखरौरा से लोग शामिल हुए थे। बिठूर घाट पर स्नान के दौरान दो युवकों का पैर फिसल जाने से गहराई में जाने के कारण डूब गए । डूबने वाले में ज्ञानेंद्र कुमार कुशवाहा पुत्र शिवशंकर निवासी खोखापुर थाना सफीपुर उन्नाव, दूसरा युवक विशाल दिवाकर पुत्र बेचेलाल निवाशी खोखा पुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव ज्ञानेंद्र और विशाल को डूबता देख साथियों ने चिल्लाना शूरू किया। जिसके बाद घाट पर मौजूद गोता खोरो ने दोनों की तलाश शुरु कर दीी। कई घंटो की मस्कत के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। वहीं बिठूर थाना पुलिस के मौजूद अधिकारियों ने भी गोता खोरों से कई बार जाल की मदद से ढूंढवाने का प्रयास किया ,लेकिन सफलता नहीं मिल पाई । ज्ञानेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा भाई था और राजगीरी कर के घर चलता था। ज्ञानेंद्र के बड़े भाईयो की शादी हो गई थी जो कि परिवार सहित अन्य राज्यो में मजदूरी करते है। वहीं बृहस्पतिवार को मूर्ति स्थापना कार्य क्रम में गंगा स्नान के दौरान घटना घटित हुईं समाचार लिखने तक दोनों युवकों का शव बरामद नहीं हो सका।
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार