उन्नाव शहर मे प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर के पास स्थित मोहल्ला हज़ारी टोला के निवासी बीते एक माह से इतनी गर्मी मे झेल रहे है पानी की समस्या और वार्ड के सभासद और नगरपालिका और सभी सम्मानित अधिकारी बैठे है कान मे रूई डाल के जब वार्ड के लोग जे ई से बात करने की कोशिश करते है तो जे ई पंकज वर्मा ना ही ढंग से बात करते है और ना ही देते है समस्या का कोई उचित निवारण. आज जब हमारी टीम पहुंची मोहल्ला हज़ारी टोला तो लोगो ने हमारे चैनल के माध्यम से बताया की मोहल्ले के लोग किस तरह रह रहे है पानी के अभाव मे उन्होंने बताया की हमने एप्लीकेशन भी दी जिस पर भी कोई ध्यान नहीं दिया नगरपालिका और अन्य अधिकारियो ने और बहुत कहने पर हज़ारो मोहल्ले वासियो के बीच भेजा एक पानी का टैंकर।
रिपोर्ट: आशीष सिंह