उन्नाव सिकन्दर पुर सिरोसी में मजरा भदेवुना के गंगा दिन खेड़ा के फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमटेड में जिला अधिकारी महोदय रविन्द्र कुमार जी ने इस उपकरण का शुभ आरम्भ करते हुए कहा कि इस क्षेत्र को हरी सब्जियों का हब कहा जाने वाला क्षेत्र है और अभी हाल ही में भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी ने सिरोसी क्षेत्र के किसानों से बात भी की थी जिला अधिकरी महोदय ने कहा। की हमारी निरन्तर कोशिश रहती है किसानों को लागत कम फायदा ज्यादा हो । वहीं नाबार्ड की तरफ से किसानों को मौसम का पूर्वा अनुमान के लिए खेतो में क्रॉप ग्रोथ कमरे लगवाने के लिए किसानों चिन्हित कर लिस्ट तैयार की है और किसानों को बताया गया कि खेती करने के साथ कौनसी बीज कौनसी दवा डालनी है और बोना कब है इसकी जानकारी समय समय पर एक्सपर्ट बताते रहेंगे और इस यंत्र से बारिश कब होगी इसकी जानकारी किसानों को फोन में यंत्र को कनेक्ट करके मिलती रहेगी जिससे किसानों को फसल में कीड़े मकोडो को देखने में यह क्रॉप ग्रोथ कैमरा मदत कर सकेगा उसके साथ किसानों को मृदा परिछड़ में भी मदत मिलेगी मिट्टी की गुढ़वत्ता का सही अनुमान लगेगा इसके अलावा नाबार्ड टीम के अधिकारियों ने किसानों को जैविक खेती के लिए भी जागरूक किया साथ जी जैविक खेती से उपजी हुई सब्ज़ी के बिसय में बताया गया जैविक खेती से उपजी सब्ज़ी का सेवन करने वाले बीमारियों का खतरा काम होने की संभावना रहती है जैविक खेती करने वाले किसानों को नाबार्ड की तरफ से सहायता भी दी जाएगी इस मौके पर मौजूद जिला अधिकारी महोदय के साथ मुख्य विकाश अधिकारी दिन्यंशू पटेल तथा जिले के आला अधिकारियों साथ नाबार्ड की टीम मौजूद रही किसानों में महेश लोधी रामसजीवन लोधी रजनीश लोधी जितेंद्र कुमार लोधी के साथ समस्त क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार