Unnao:
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा यू0पी0 सीडा को 28जून तक एवं एन0एच0ए0आई0, नगर पालिका परिषद को सम्बंधित क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि उनसे सम्बंधित प्रकरणों का कार्य प्रगति पर है, जिसे जिलाधिकारी की अनुमति से प्रकरणों को निक्षेपित करने का निर्णय लिया गया।
निवेश मित्र योजना/सिंगल विण्डो योजना की समीक्षा में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि निवेश मित्र योजना में जनपद उन्नाव (Unnao) पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है, जिस पर समिति द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गयी तथा जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विकास हेतु निरंतर इसी प्रकार से कार्य करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उद्यमियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग बन्थर औद्योगिक क्षेत्र के पास उद्यमियों द्वारा रोड कट दिये जाने की मांग की गयी। यू0पी0 सीडा द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि मे0 पी0ए0 एर्गोवेट, साइट नं0-2 मार्ग नं0-14 पर सड़क निर्माण का कार्य प्रचलित है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उपायुक्त उद्योग करूणा राय, सहायक प्रबंधक रियाजउद्दीन, आई0आई0ए0 के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए0के0 महेश्वरी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जी0एन0 मिश्रा, ए0के0 अग्रवाल, बृजकिशोर यादव, पी0एन0 सिंघल, सुधीर अग्रवाल, मोहन बंसल, उपेन्द्र तिवारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, वी0के सिंह, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, आदि उपस्थित रहे।