उन्नाव जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन आफलाइन किया जा रहा है जिसमें अभी तक कंस्ट्रक्शन स्किल टेªनिंग इन्स्टीटयूट लाॅर्सन एण्ड टब्र्रो लि0 (एल0एण्ड/टी0), द्वारा निर्माण विशेषज्ञ प्लम्बर, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, इक्जर्टस बिजनेस प्रा0लि0 द्वारा मोबाइल निर्माण तकनीशियन ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स एण्ड आर्युेवेदिक प्रा0लि0 द्वारा जिला, ब्लाक तथा क्लस्टर हेड क्विक स्टाफिंग सर्विसेज इण्डियां प्रा0लि0 मशीन आपरेटर सह हेल्पर कल्याणी सोलर पावर द्वारा मल्टी टास्किग तथा सोलर इनहेंसर एक्जीक्यूटिवए फील्ड कोर्डिनेटर, आई0टी0आई0 वर्कर जी0फोर0एस0 सिक्योर साॅल्यूशन इण्डियां प्रा0लि0 द्वारा सुरक्षा गार्ड पदों हेतु कम्पनियों द्वारा कुल 758 रिक्ति पदों के सापेक्ष साक्षात्कार के द्वारा चयन की कार्यवाही की जायेगी। 18 से 40 वर्ष वर्ग तथा इन्टरमीडिएट स्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमाधरी तक उत्र्तीण पुरूष/महिला वर्ग अभ्यर्थी विभाग के पोर्टलwww.sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद लाॅगिन करके रोजगार मेले हेतु आॅनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 हजार रूपये प्रतिमाह दिये जायेगें
अभ्यर्थी अपना पंजीयन कार्ड एवं बायोडाटा दिनांक 29.05.2022 तक जिला सेवायोजन कार्यालय उन्नाव में आफलाइन बायोडटा भी जमा कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते है ।