बांगरमऊ उन्नाव क्षेत्र की कल्याणी नदी का द्वितीय चरण का सर्वे आज पूर्ण हुआ। ड्रोन ऑपरेटर ने आज राजस्व ग्राम गोल्हुवापुर से ग्राम रबड़ी की सीमा तक सर्वे किया। राजस्व विभाग की कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया ।
मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने जिले की सीमा राजस्व ग्राम कुशराजपुर के मजरा लोनारी से लेकर ब्लॉक सरोसी सिकंदरपुर के राजस्व ग्राम मरौंदा तक मनरेगा योजना से कल्याणी नदी की सफाई का निर्देश जारी किया है। इसी निर्देश के तहत बीते बुधवार को ब्लॉक बांगरमऊ अंतर्गत राजस्व ग्राम ततियापुर और ब्लॉक गंज मुरादाबाद के राजस्व ग्राम चोरहा की सीमा से उपजिलाधिकारी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में लखनऊ के ड्रोन ऑपरेटर अमित दुबे द्वारा कल्याणी नदी का सर्वे शुरू किया गया था। ड्रोन ऑपरेटर अमित दुबे और सहायक ऑपरेटर प्रियांशु के अनुसार आज कल्याणी नदी की करीब डेढ़ किलोमीटर की तलहटी का सर्वे पूरा कर लिया गया। हालांकि इस डेढ़ किलोमीटर की दूरी में कई जगह कल्याणी गलियारे में तब्दील हो चुकी है। जिस पर ग्रामीण बैलगाड़ी ट्रैक्टर आदि वाहन सरपट दौड़ा रहे हैं। कहीं कहीं पर तो किसानों ने कल्याणी नदी में ही यूकेलिप्टस के पेड़ लगा कर अवैध कब्जा कर लिया है । अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस तरह के अवैध कब्जे दारो से कैसे निपटेगा ? तृतीय चरण में राजस्व ग्राम लतीफपुर की सीमा से लेकर राजस्व ग्राम मदार नगर की सीमा तक सर्वे किया जाएगा। राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया । आज सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान मनीराम यादव, रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार व अंसार अहमद मौजूद रहे।
रिपोर्ट: अनिल यादव