Unnao। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के राजधानी मार्ग पर स्थित एक ईजीडे के शोरूम में सोमवार की सुबह लूट का मामला सामने आया था। बदमाशों ने कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर 8 लाख रुपये की नकदी और सीसीटीवी का डीवीआर खोले गए थे। लूट की घटना की जानकारी हुई तो सीओ, एसपी मौके पर पहुंचे। इसके बाद खुलासे के लिए स्वाट टीम को लगाया गया। उधर सोमवार की देर शाम शोरूम संचालक की तहरीर पर लूट का गंगाघाट कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। देर रात 17 घण्टे बाद लूट करने वाले बदमाश स्वाट टीम से मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। जिनके पास से लूट का माल बरामद हुआ है।
Unnao:लूट की घटना में बदमाशों की स्वाट टीम से मुठभेड़, 2 गिरफ्तार
8 लाख की लूट करने वाले 17 घंटे में गिरफ़्तार
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES