चकलवशी: हनुमान मंदिर में ग्राम समाज के लोगो के सहयोग से चौथे बड़े मंगल को प्रभू हनुमान को भोग लगा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
हनुमान मन्दिर भिनकी पुर से लगाकर चकलवंशी तक कई जगह पर शरबत और पूडी सब्जी का हुआ प्रसाद वितरण । जेष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में लगभग समस्त प्रदेशों में मनाया जाता है
भक्त भक्ती करने के किसी भी अवसर को नहीं चूकते हनुमान राम भक्त जिस प्रकार भगवान राम के आदेश को महाबली हनुमान ने कर्तव्य निष्ठा और भक्ति पूर्वक निभाया था उसी प्रकार प्रभु हनुमान के भक्त भी उनकी प्रतिमा के समुख खड़े होकर हनुमान चालीसा आरती पाठ करके तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया।अक्बाल बहादुर सिंह, रामबहादुर सिंह, धनंजय, अंकित, अनिकेत, राहुल, रोहित, आयुष, हर्षित ,अर्पित ,शिवम, संजय कोटेदार ,अमरेन्द्र, दिनेश, आशु आदि भक्त मौजूद रहे।
अवनीश tv bharat