बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के दो अलग-अलग मार्गों पर घटित दुर्घटनाओं में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
फतेहपुर 84 थाना अंतर्गत ग्राम भड़सर नौशहरा के मजरा हीरा खेड़ा निवासी लज्जावती पत्नी लाला पाल आज पैदल पड़ोसी ग्राम मुन्नी खेड़ा जा रही थी। तभी रास्ते में हाफिजाबाद बरुआ घाट मार्ग पर स्थित दौलतपुर के निकट बाइक ने महिला के जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन घायल महिला को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक बताकर घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक अन्य हादसे में सोनू पुत्र सजीवन निवासी ग्राम ज्वाला खेड़ा थाना कासिमपुर हरदोई और समसुद्दीन पुत्र कल्लू ग्राम शीतल गंज कोतवाली बांगरमऊ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।