प्रतिबंधित लकड़ी के कटान माफिया का गिरोह है उन्नाव जनपद में सक्रिय , पुलिस प्रशासन और वन विभाग अपनी दक्षिणा लेकर बंद रखती है आंखे
आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ बांगरमऊ रोड़ पर स्थित बारीथाना के निकट साईं गेस्ट हाऊस के सामने महिलाएं रोड पार कर रही थी। तभी प्रतिबंधित लकड़ी लादकर तेज रफ्तार पिकप लोडर बांगरमऊ की ओर जा रहा था । महिलाओं को बचने के चक्कर में गाड़ी रोकने को कोशिश की लेकिन गति तेज होने के कारण पिकअप डाला को कंट्रोल नही कर सकता। जिससे वह अनियंत्रित हो गया और रोड के किनारे खड़ी चार पहिया वाहन में टक्कर मारते हुए पिकप पलट गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकप में लगभग 15 से 20 कुंटल के करीब ताजी कटी हुई प्रतिबंधित आम की लकड़ी लदी हुई है ।पिकप लोडर संख्या UP 77 N 0313 जो कि लखनऊ से बांगरमऊ की तरफ जा रहा था । सरकार के सख्त आदेश के बाद भी वन माफिया अपनी आदतों से बाज नही आ रहे और हरे और फलदार पेड़ों पर चला रहे जमकर आरा जिम्मेदार मौन ।
TV भारत /समाचार
उर्वशी कश्यप आसीवन उन्नाव ,