जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
OBC महासभा के कार्यकर्ताओं ने विधायकों के पुतला दहन का किया प्रयास ओबीसी विधायकों के लगाए मुर्दाबाद के नारे
टीकमगढ़। OBC महासभा द्वारा शनिवार को एक आंदोलन किया गया था जिसमें उनके द्वारा दोनों जिले की विधायकों के पहला देने का प्रयास किया गया था उसे कोतवाली टीआई द्वारा विफल कर दिया गया एवं ओबीसी विधायकों के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और शिवराज सिंह के खिलाफ नारे लगाए गए आज ओबीसी महासभा द्वारा प्रेदेशव्यापी आंदोलन किया गया था जिसमें बाजार बंद का भी आह्वान किया गया था लेकिन टीकमगढ़ शहर में इसका मिलाजुला असर दिखाई देखने को मिला एवं एक ज्ञापन भी दिया जाना था इसको लेकर ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर में पैदल यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के विधायकों का पुतला दहन करने का प्रयास किया गया जिसको कोतवाली टीआई वीरेंद्र सिंह पवार द्वारा रोक दिया गया ओबीसी महासभा द्वारा महामहिम राष्ट्रपति , भारत सरकार 2. प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार 3. राज्यपाल , मध्यप्रदेश शासन 4 अध्यक्ष/सचिव , राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग, भारत सरकार 5. अध्यक्ष/ सचिव , पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग, मध्यप्रदेश शासन 6. महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त, भारत सरकार 7 नेता प्रतिपक्ष , मध्यप्रदेश विधानसभा 8. ग्रह मंत्री , भारत सरकार 9. ग्रह मंत्री , मध्यप्रदेश सरकार 10. मुख्य सचिव , मध्यप्रदेश सरकार / भारत सरकार 11. पुलिस महानिदेशक , मध्यप्रदेश शासन 12. सीईओ जिला पंचायत / जनपद पंचायत 13. आयुक्त नगर निगम 14. मुख्य निर्वाचन आयुक्त , मध्यप्रदेश शासन को
कलेक्टर/ पुलिस अधीक्षक/ एसडीएम माध्यम से ए डी एम वह ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में बताया गया है कि भारत देश (विश्व के सबसे लोकतंत्र) में ओबीसी वर्ग की जनगणना कराए जाने एवं 51% आरक्षण दिए जाने हेतु भारतीय संसद एवं राज्य विधानसभाओं के कानून बनाए जाने हेतु निवेदन प्रस्ताव स्वरूप अनिवार्य एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत है। ओबीसी महासभा की प्रमुख मांगे निम्न है:1 पिछड़े वर्ग को 51% आरक्षण दिए जाने हेतु 50% से अधिक आरक्षण देने की बाध्यता को खत्म करने कानून बनाया जावे। 2 त़िस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों में पिछड़े वर्ग को जनसंख्या के अनुपात में पूर्ण प्रतिनिधित्व (आरक्षण) दिया जावे। 3 खजुराहो लोकसभा, राजनगर विधानसभा के अंतर्गत निवासरत ओबीसी महासभा छतरपुर के जिला 3 अध्यक्ष कृष्णा पटेल, प्रदेश सचिव नरेंद्र पटेल एवं अन्य सदस्यों पर धारा 376 के तहत झूठा मुकद्दा दर्ज किया गया उसे जल्द ही वापिस लिया जावे। ० 4. मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 1 एवं 2 में चयनित सभी विषयों में 27% आरक्षण के साथ ही सूची जारी कर नियुक्ति प्रदान की जावे। 8. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित आवेदकों को 27% आरक्षण के साथ ही सूची जारी कर नियुक्ति प्रदान की जावे। शै 6. कबातो की फसल जिस समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है, लंबित भुगतान महंगाई दर के हिसाब से किया जाने की मांग की गई वही बताया गया है कि अगर उनकी मांगें शीघ्र पूर्ण नहीं होती तो आगे होकर आंदोलन किया जाएगा वही वह भी सी के द्वारा जो आह्वान किया गया था उसको देखते हुए पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था देखने को मिली बस द्वारा काफी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे इस दौरान एडीएम आईजी खालको ,एसडीएम सीपी पटेल, तहसीलदार आरपी तिवारी, डीएसपी प्रिया सिंधी ,कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार, देहात थाना प्रभारी नासिर फारुकी , बड़ागांव थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना सहित आसपास के थानों के थाना प्रभारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल ब ओबीसी कार्यकर्ता मौजूद रहे इस दौरान कार्यकर्ताओं की संख्या काफी कम देखने को मिली जिस तरीके से आवाहन किया गया था उस हिसाब से सिर्फ चुनिंदा लोग ही आंदोलन में शामिल रहे वहीं राजनीतिक पार्टियों द्वारा इनसे दूरी बनाए रखी गई।