Moosewala Murder: पंजाब के मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का संबंध दिल्ली की तिहाड़ जेल से हो सकता है।बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस की मदद से तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस से पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि लॉरेंस ने कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है। इस खबर के आने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत में एक याचिका दी है और कहा है कि उसे पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस के हवाले न किया जाए।
लॉरेंस ने एनआईए कोर्ट से कहा है कि अगर पंजाब पुलिस उसका प्रोडक्शन वारंट मांगती है तो उसका एनकाउंटर हो सकता है. उन्होंने कोर्ट से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। लॉरेंस ने कहा है कि अगर पंजाब पुलिस पूछताछ करना चाहती है तो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करें। इसके लिए हिरासत की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. एनआईए कोर्ट ने कहा- कानून-व्यवस्था राज्य पुलिस का विषय है।