JOBS: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर है। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने आर्किटेक्ट इंजीनियर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट prdfinance.up.gov.in पर 15 जून, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आर्किटेक्ट इंजीनियर सिविल के कुल 1875 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें, इन पदों पर नियुक्ति 3 साल के लिए होगी।
शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सिविल इंजीनियरिंग से बी.टेक या 3 वर्षीय डिप्लोमा या बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा और आवेदन शुल्क?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
कैसे होगा चयन?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिसे अधिसूचना में दिए गए मानक के अनुसार तैयार किया जाएगा।