9 को मतदान और 12 को होगी मतगणना
निर्वाचन क्षेत्र के तीनों जनपदों में 09 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि 12 अप्रैल को झांसी में वोटों की गणना होगी। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर रमा निरंजन और समाजवादी पार्टी के टिकट पर श्याम सुंदर सिंह यादव चुनाव मैदान में हैं। इन दोनों प्रत्याशियों के बीच इस सीट पर सीधा मुकाबला माना जा रहा है।
Jhansi News: झांसी जालौन ललितपुर सीट पर MLC चुनाव की तैयारियां पूरी, तीन जिलों में बनाए गए 37 बूथ, इस दिन होगा मतदान
लक्ष्मी नारायण शर्माझांसी, झांसी:उत्तर प्रदेश विधान परिषद की झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट पर मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन क्षेत्र के तीनों जिलों में कुल 37 बूथ और 3,828 वोटर हैं। झांसी के बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम तैयार कर लिया गया है, जहां मतदान के बाद बैलेट पेपर रखे जाएंगे। मतदान कराने वाली पोलिंग पार्टियां भी यहीं से रवाना होंगी। मतदान के लिए जनपद झांसी में 16 बूथ, जनपद जालौन 12 बूथ और जनपद ललितपुर में 8 बूथ बनाए गए हैं। जनपद झांसी के 16 बूथ में से 08 बूथ ब्लॉक में, 01 बूथ जिला पंचायत कार्यालय में और 07 बूथ नगर निकाय में बनाए गए है।
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES