डेस्क। ड्रोन फेस्टिवल(Drone Festival) का उद्घाटन देश की राजधानी दिल्ली में हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ड्रोन तकनीक को लेकर देश में जो उत्साह और ऊर्जा दिखाई दे रही है, उससे साफ है कि भारत में ग्लोबल ड्रोन हब बनने की पूरी क्षमता है. श्री मोदी ने कहा कि देश में वैश्विक ड्रोन हब बनने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि ड्रोन तकनीक को लेकर भारत में जो उत्साह देखा जा रहा है वह अद्भुत है. यह ऊर्जा दिखाई दे रही है, यह भारत में ड्रोन सेवा और ड्रोन आधारित उद्योग में क्वांटम उछाल का प्रतिबिंब है। यह भारत में रोजगार सृजन के उभरते बड़े क्षेत्र की क्षमता को दर्शाता है।