जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर में फौज में भर्ती होने और सेना भर्ती की नई स्कीम अग्नीपथ से आहत होकर गांव के रहने वाले युवक ने फांसी के फंदे पर (झूल के) लटक के जान देने की की कोशिश युवक के परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर उसे राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने के कारण युवक को वेंटिलेटर पर रखा गया है,जानकारी के अनुसार गांव मीरापुर निवासी 18 वर्षीय युवक ने बृहस्पतिवार को छत के गुंडे में रस्सी का फंदा डालकर (झूल गया) लटक गया परिजनों को भनक लगते ही युवक को उतार कर परिजनों से बेसुध हालत में क्षेत्र के राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है डॉक्टर ने युवक को वेंटिलेटर पर रखा है युवक के परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से आर्मी में भर्ती होने के लिए तैयारी कर रहा है 2 दिन पहले सरकार ने फौज में भर्ती होने की शर्तें और नौकरी का समय 4 साल करने से आहत है जिसको लेकर वह डिप्रेशन का शिकार हो गया है जिस कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया था।
Barelliy सेना भर्ती की नई स्कीम से आहात एक युवक ने फांसी के फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश की, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
आपकी राय
Sorry, there are no polls available at the moment.
RELATED ARTICLES