बांगरमऊ उन्नाव दरवाजे पर आकर गालियां देने से मना करने पर दबंग नशेड़ियों ने पड़ोसी दिव्यांग महिला की लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। पिटाई से दिव्यांग लहूलुहान हो गई।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चहलहा के मजरा हुलासी खेड़ा निवासिनी पैरों से दिव्यांग गीता पत्नी दिनेश द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर के अनुसार पड़ोसी भरोसे और तुलसी दोनों शराबी हैं और अक्सर दारू के नशे में धुत होकर उसके दरवाजे आ धमकते हैं तथा उसे भद्दी भद्दी गालियां देते रहते हैं। आज प्रातः वह अपने दरवाजे पर झाड़ू पोछा कर रही थी। तभी दोनों शराबी नशे में धुत होकर आ धमके और उसे गालियां देने लगे। मना करने पर दोनों दारुबाजों ने उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी। पिटाई से वह घायल हो गई। पुलिस घटना की जांच करने गांव गई हुई है।
रिपोर्ट: अनिल यादव