सफीपुर उन्नाव परमार्थ धाम श्री भिनकी पुर हनुमान मंदिर में भंडारा आयोजन हुआ संपन्न।सफीपुर क़स्बा के गंगा खेड़ा ग्राम में निकली हर्षोउल्लास के साथ काली त्रिशूल पग शोभा यात्रा निकाली गई।जिसमें सेकडों लोगो ने भाग लिया ये प्रतिवर्ष होने होने वाली यात्रा ये यात्रा भिमेस्वर मंदिर हुए प्राचीन हनुमान मंदिर भिन्किपुर होते हुए अपने गांव में ही वापसी होते ही संपन्न हुई इस यात्रा में जो भक्त भाग लेते है गाल में त्रिशूल गोद्कर पग यात्रा करते है यात्रा संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण हुआ ।संजीवन यादव, रज्जन लााल वर्मा ,नरेश , नन्हू शर्मा ,दिनेश गुप्ता, अनूप गुप्ता ,विपिन सविता ,दीपक यादव, रमेश राठौर ,अनमोल यादव, राजू ।
अवनीश कुमार TV भारत/the penpal news मिर्जापुर उन्नाव संवाद दाता