बांगरमऊ उन्नाव नगर स्थित वैद्य जी फाटक के निकट पंचेश्वर महादेव मंदिर में कल (आज) शनिवार को घाटा मेहंदीपुर वाले बालाजी महाराज का 18 वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर के महंत पंडित रविशंकर दीक्षित महाराज जी के अनुसार शनिवार को शाम के समय बाबा जी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा नौनिहाल गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। रात्रि में श्री बालाजी सत्संग मंडल द्वारा जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें कानपुर के मोहित गुप्ता जागरण ग्रुप द्वारा बालाजी महाराज का गुणगान किया जाएगा। साथ ही मंदिर प्रांगण में ही विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया है। महंत श्री दीक्षित ने नगर एवं क्षेत्र के श्रद्धालु भक्तों से आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
अनिल यादव TV भारत /the penpal news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव