जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
टीकमगढ़
पुलिस प्रशासन त्योहारों को लेकर सक्रिय-
नगर में शांति व्यवस्था बनाने हेतु पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
शरारती तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर- वीरेंद्र सिंह पवार
टीकमगढ़। नगर में आगामी त्योहार हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार की शाम पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें क्षेत्र के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी ओ ने कदम से कदम मिलाए। नगर में शांति और सौहार्द बना रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के गांधी चौराहे से होते हुए कटरा बाजार एवं लुकमान चौराहे से टीकमगढ़ कोतवाली तक फ्लैग मार्च निकाला गया। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी यदि जुलूस में असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति एवं भ्रामक तथा भड़काऊ नारेबाजी की जाती है दो ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । फ्लैग मार्च में महिला डेक्स की प्रभारी प्रिया सिंधी, कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार, देहात थाना प्रभारी नासिर फारुकी, एसआई रघुराज सिंह, एसआई जितेंद्र यादव, एसआई चंदन सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।