जिला ब्यूरो/मनोज सिंह
टीकमगढ़
गंदा पानी पीने को मजबूर है मोहल्लेवासी प्रशासन बैठा मौन
टीकमगढ़! एक ओर जहां सरकार नल जल योजना चला रही वही शहर के लोग गंदे पानी पीने को मजबूर है।
टीकमगढ़ शहर कुमेदान मोहल्ले में कुछ दिनों से नालों में गंदा पानी आ रहा जिसकी शिकायत संबंधित से कई बार की गई लेकिन केबल खाना पूर्ति ही कि जाती है लोग गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर है।
हम बात कर रहे शहर के कुमेदान मोहल्ले की जहाँ के रहवासियों ने बताया कि पानी की बड़ी समस्या है दो या तीन में नल आते है और नालों में नाली का गंदा और बदबूदार पानी आ रहा जिसकी शिकायत वो संबंधित अधिकारियों से कर चुके लेकिन कार्यवाही के तौर पर केबल खानापूर्ति की जाती है और नालों में गंदा और बदबूदार पानी ही आता है,,हमारे संवाददाता ने नल विभाग के अधिकारी चतुर्वेदी से बात की तो उनका कहना है कि हमने नल चेक करवा लिए है नल में सही पानी आ रहा है लेकिन अभी भी नलों में गंदा और बदबुदार पानी आ रहा जिससे मोहल्ले के रहवासी परेशान है और अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नही दे रहे है लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर है और हैजा जैसी बीमारी को निमंत्रण दे रहे है,,जानकारी के अनुसार मोहल्ले में आधे से ज्यादा नल कनेक्शन फर्जी चल रहे है। यह जांच का विषय है की फर्जी कनेक्शन कैसे हुए क्या नल विभाग के कर्मचारी मिले हुए हैं जो फर्जी कनेक्शन बिना अनुमति के कर देते हैं शासन पता ही नहीं प्रशासन इसकी जांच करें ।