सफीपुर उन्नाव ग्राम सभा उदसाह आसीवन थाना क्षेत्र के ग्राम उदशाह में स्थित बाजार के के समीप ग्राम समाज की भूमि पर कुछ माह पहले देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना की गई थी जिसका अनावरण कार्यक्रम बाबा साहब की जयंती के अवसर पर सुनिश्चित कर रखा गया था ग्रामवासियों के मुताबिक जिसको लेकर कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई जिसके कारण मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को रोक दिया गया परंतु अनावरण कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया वही भोर पहर ही इसकी जानकारी जब जनप्रतिनिधियों को हुई तो वह कार्यक्रम में आने से परहेज कर गए जिसके बाद प्रशासन ने कुछ देर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को रोके रखा । दोपहर बाद मौजूद आक्रोशित भीड़ ने खुद पहुंचकर मूर्ति को माला पहनाकर अनावरण किया एवं जय भीम एवं डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे के गगनभेदी नारे भी लगाए ।
वही इस संबंध में उपजिलाधिकारी राम सकल मौर्य ने बताया की बिना अनुमति के ग्राम समाज की भूमि पर मूर्ति स्थापित करने के बाद आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर मूर्ति का अनावरण भी बिना अनुमति के कराया गया हैं जिसकी सूचना प्राप्त हुई है जांच कराई जा रही है जो भी लोग दोषी है उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यवाही कराई जाएगी।
सफीपुर से TV भारत/the penpal news नेटवर्क संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट