जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
डीजे संचालकों को कोतवाली थाना प्रभारी ने दी हिदायत
टीकमगढ़। आगामी समय पर कई त्यौहार आने वाले हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है। धार्मिक कार्यक्रम में शोभा यात्रा के दौरान काफी संख्या में डीजे निकाले जाते हैं। आज थाना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार द्वारा डीजे संचालकों की एक बैठक बुलाई और संचालकों को हिदायत दी गई, कि वह अपने समय सीमा में ही डीजे बजाएं ज्यादा ध्वनि यंत्रों का प्रयोग ना करें एवं ऐसे धार्मिक गाने ना बजाएं जिनसे किसी और की भावनाओं को ठेस पहुंचती है साथ ही समझाइश दी गई है कि धार्मिक स्थलों के सामने कोई भी ऐसे गाने ना बजाएं एवम चल समारोह को रोका न जाय कि किसी की धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचते हैं। इसको लेकर बैठक बुलाई गई और भी सहमति ली गई काफी संख्या में डीजे संचालक मौजूद रहे।