टीकमगढ़ एवं निवाड़ी की जिला सलाहकार समिति का हुआ गठन, दी गई अलग-अलग जिम्मेदारियां
टीकमगढ़। पीसीपी एनडीटी के तहत मंगलवार की सुबह टीकमगढ़ निवाड़ी जिले की 10 सदस्यऐ जिला सलाहकार समिति का गठन किया गया, जिसमें सक्षम प्राधिकारीयों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। श्रीमती मनोरमा शर्मा को समिति का अध्यक्ष, हरिहर यादव सह सदस्य, गौरव जैन सह सदस्य, बृजेश पटेल विधि विशेषज्ञ सदस्य, रितुजा चौहान को सदस्य एवं डॉक्टर विकास जैन को पैथोलॉजिस्ट सदस्य, डॉक्टर लता लक्ष्मी गायकोलॉजिस्ट सह सदस्य, डॉक्टर कमलेश गुप्ता सह सदस्य, शेफाली तिवारी को सह सदस्य एवं डॉ प्रीति सिंह परमार को समिति का सदस्य बनाया गया।