चकलवंशी उन्नाव। माखी थाना के पावा चौकी अंतर्गत निवासी दिव्यांग दम्पति ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर आरोप लगाया। कि बीस साल पहले से मेरी गुमटी रखी है।जिस पर दबंग द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार थाना,चौकी पर कीगई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही हैं।
माखी थाना क्षेत्र के पावा चौकी अंतर्गत नगवा निवासी पीड़िता प्रेम कुमारी उर्फ गुड़िया पत्नी राकेश जो पति पत्नी दोनों पैर से विकलांग हैं। पीड़िता गुमटी के सहारे अपना परिवार का पालन पोषण करती हैं। पीड़िता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि लगभग बीस साल से गुमटी रखें हैं।जिसपर गाँव के जगतपाल पुत्र रामऔतार, फूल कुमारी पत्नी कल्लू, किरन पत्नी जगतपाल व कमलेश पुत्र हीरा लाल जबरन कब्जा कर रहे हैं।पीड़िता ने थाना व चौकी में कई पास शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।जिससे आए दिन गाली गलौज कर रहे हैं। शराब पीकर रामऔतार जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज कर रहे है। पीड़िता ने बताया की मेरी गुमटी के पास शौचालय बना दिया है।पीड़िता परेशान हैं।
सफीपुर से TV भारत /the penpal news संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट