जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
टीकमगढ़। सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा बीते दिनों बूदोरा में पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर कांग्रेस की पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। वही ज्ञापन में उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बूदौर में मीडिया पत्रकारों के साथ कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट व अभद्रता की गई है। इसी प्रकार की लगभग तीन घटनाएं पहले भी हो चुकी है। जो बहुत ही निदनीय है। यदि लगातार ऐसा होता रहा है तो टीकमगढ़ जिले की जनता अपने आप को बहुत ही असुरक्षित महसूस करेगी। वही कांग्रेस पार्टी ने मांग की है की जनता की सुरक्षा के लिए उक्त मामले की जांच करवाकर दोषी असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही कृपा करें। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूनम जायसवाल संजय नायक गौरव शर्मा सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।