सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की मददगार बनी यातायात पुलिस
उन्नाव। शुक्रवार दोपहर 12:30 पर बदरका चौराहे पर एक ट्रक द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी गई। जिसमें मोटर साइकिल सवार एक वृद्ध व्यक्ति विजय उम्र करीब 65 वर्ष घायल हो गये । घायल बुजुर्ग को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए यातायात पुलिस उच्च निरीक्षक द्वारा गोदी में उठा कर दौड़ पड़े। आसपास कुछ ऐसा नही था कि जिसपर बुजुर्ग व्यक्ति को ले जाया जाता । बुजुर्ग व्यक्ति विजय को पुलिस अधिकारी द्वारा पहले चोटिल पैर में कपड़ा भी लपेटा गया। आसपास के स्थानीय लोग इस दृश्य को देख अचंभित थे कि खाकी वर्दी पहने पुलिस कर्मी गोद में उठाया बुजुर्ग को वाहन तक दौड़ रहा है।
तभी मौके पर यातायात व्यवस्था मे लगे प्रभारी यातायात उ0नि0 श्री अरविंद पाण्डेय द्वारा तत्काल बुजुर्ग को गोद मे उठाकर मौके पर ही ससमय उपलब्ध वाहन द्वारा नजदीक के नर्सिंग होम मे ले जाकर उपचार कराया गया तथा बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर बुला लिया गया। पुलिस की त्वरित सहायता को देखकर बुजुर्ग व्यक्ति व स्थानीय लोगों द्वारा यातायात प्रभारी की सराहना की गई।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश