उन्नाव ।गर्मी का मौसम आते ही नगर व क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोग मच्छरों से परेशान दिख रहे हैं। लगातार बढ़ते मच्छरों की वजह से मलेरिया/ डेंगू जैसी घातक बीमारियों का भी खतरा उत्पन्न होने लगा है।
निजी क्लीनिक व अस्पतालों में तो प्रतिदिन अब इसके मरीज भी आने शुरू
इसके बावजूद मच्छरों पर काबू पाने के लिए मलेरिया विभाग/ स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। और न ही एंटी लारवा का छिड़काव किया जा रहा है। नगर के विभिन्न मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों का इतना ज्यादा प्रकोप बढ़ रहा है कि लोगों का घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है। मच्छरों से बचने के लिए लोग मच्छर भगाने की क्वायल जला कर रखते हैं इससे मच्छर तो भागे या न भागे परंतु उसके धुंए से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें जरूर होने लगती हैं। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का कारण लोग नालों व नालियों की ठीक ढंग से सफाई न करना मानते हैं। लोगों का मानना है कि कुछ जगहों पर नालों/नालियों की सफाई न होने से लगातार मच्छर पनप रहे हैं। यदि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छरों पर काबू पाने के लिए दवा का छिड़काव नहीं किया गया तो मच्छरों का बढ़ना लगातार जारी रहेगा। साथ ही मलेरिया/ डेंगू जैसी कई घातक बीमारियों के केस भी बढ़ते रहेंगे।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश