बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के उन्नाव मार्ग पर स्थित सेंट एलोशियस स्कूल में आज छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए स्कूल एप लांच किया गया। प्रधानाचार्य फादर विजय क्रास्टा ने बटन दबाकर एप का शुभारंभ किया।
शुभारंभ के बाद प्रधानाचार्य फादर क्रास्टा ने बताया कि ऐप में सभी छात्र छात्राओं के शैक्षिक विवरण के अलावा शिक्षकों के संदर्भ में भी संपूर्ण जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा एप के जरिए अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों की जानकारी भी हासिल हो सकेगी। इस अवसर पर हेड मिस्ट्रेस सिस्टर थैरेस व सिस्टर विलियम सहित सभी शिक्षक गण तथा हाईस्कूल और इंटर की छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
अनिल यादव TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश