जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
ऑलम्पिक के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन
टीकमगढ़। जिले के मानसिक बहु विकलांग दिव्यांगजनों के लिये 5 अप्रैल को स्थानीय उत्सव भवन में स्पेशल ऑलम्पिक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के मानसिक बहु विकलांग दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया इस आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और भोपाल स्तर पर भी परीक्षण कर स्पर्धा करा कर बच्चों का चयन ओलंपिक के लिए किया जाएगा टीकमगढ़ जिले से भी चयनित कुछ बच्चे अपना भोपाल में प्रर्दशन दिखाएंगे और भोपाल से सिलेक्ट होने के बाद राष्ट्रीय स्तर एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना हुनर दिखा पाएंगे इन सभी का उत्सवर्धन करने के लिए आज टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी गोस्वामी पूर्व विधायक के के श्रीवास्तव भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नूना गोपाल राय पहुंचे बताया गया है कि कुछ ना कुछ कमी सभी में होती है फिर किसी की कमी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए और उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि वह अपनी कमी को कमजोरी न समझे और आगे बढ़ते जाएं और अपना नाम रोशन करें ऐसे मानसिक बहु विकलांग दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है क्योंकि यह लोग वह कार्य कर सकते हैं तो शायद एक आम इंसान ना कर पाए अंदर कुछ कमी होती है तो कुछ क्षमता भी होती है जो एक अच्छा कार्य कर सकते हैं टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी द्वारा मंच से दिव्यांगों की ट्राई साइकिल के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की है और साथ ही कहा गया है कि जो दिव्यांग बच्चे ओलंपिक के लिए चयनित होते हैं उनके आने जाने का सारा खर्चा वह विधायक के द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उप संचालक आरके पस्तोर व उनका स्टाफ एवं सहित प्रतिभागी उनके परिजन एवं विभागीय काफी संख्या में मौजूद रहे।