जिला ब्यूरो /मनोज सिंह
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु आवेदन आमंत्रित
यात्रा 19 अप्रैल को काशी (वाराणसी) जायेगी
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल
टीकमगढ़, 04 अप्रैल 2022/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियों के लिये टीकमगढ़ जिले के तीर्थयात्रियों के लिये काशी (वाराणसी) हेतु यात्रा 19 अप्रैल 2022 को रवाना होगी। इस यात्रा में काशी (वाराणसी) जाने हेतु पात्र हितग्राही आवेदन पत्र 7 अप्रैल 2022 तक संबंधित जनपद पंचायत/नगर पालिका कार्यालय में जमा कर सकते हैं। टीकमगढ़ जिले के तीर्थ यात्रियों की बोडिंग रेलवे स्टेशन सागर से होगी।
यदि एक ही व्यक्ति द्वारा जनपद/नगर परिषद में पृथक-पृथक आवेदन किया गया है, तो आवेदन निरस्त हो सकता है। इसलिये जो व्यक्ति जिस नगर परिषद/जनपद का रहने वाला है, उसी नगर परिषद/जनपद पंचायत से ही आवेदन पत्र किये जायें। आवेदन पत्र में संग्लन अन्य दस्तावेजों के साथ आधार कार्ड/वोटर कार्ड की छायाप्रति, समग्र आईडी की छायाप्रति, वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से दिया जाये।