खबर पुरवा उन्नाव//–ग्राम अडगांव पासा खेड़ा में आयोजित हुआ बाबा बबुरेश्वर मेला कमेटी द्वारा विशाल धनुष यज्ञ का कार्यक्रम। जिसके आयोजक चंद्रमोहन उर्फ मुनीम सिंह ,उनके ज्येष्ठ पुत्र पवन सिंह , व मोनू सिंह ,श्यामू सिंह आदि ने बताया की “यह कार्यक्रम विगत 39 वर्षो से अनवरत चल रहा है जिसमे सुबह फाग , व भंडारा एवम बाबा बबुरेश्वर का भव्य श्रृंगार होता है फिर शाम को धनुष यज्ञ का कार्यक्रम होता है”। जो समस्त ग्रामीणों के सहयोग और क्षेत्रीय सदस्यो से होता है । आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनमोहन सिंह जी जिला पंचायत सदस्य बिछिया को बुलाया गया पर व्यस्तता के चलते आ न सके इस पर उन्होंने ने कहा कि जल्द ही वह वापस आने के बाद उपस्थित होगे। ,कार्यक्रम में आयोजक के पारिवारिक सदस्य रामनगीना सिंह , शत्रुघ्न सिंह , व विशंभर सिंह आदि रहे। इसी कड़ी में उपस्थित ग्रामीणों में हरिकृष्ण (कृष्णा)शुक्ल, राजा शुक्ल (क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि),अनन्य शुक्ल, अर्जुन कुमार सिंह,अंकुल सिंह, अनिल मिश्र , राजबांबू,अभिषेक सिंह,सोनू साहू,पुत्ती साहू,अमर सिंह,सुरेश सिंह व समस्त अन्य गांव के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश