बांगरमऊ उन्नाव: क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार आज सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण करने संडीला मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति यार्ड पहुंचे। जहां उन्होंने कृषि उपज बिक्री करने आए किसानों को माला पहनाकर क्रय केंद्रों का शुभारंभ किया।
मंडी यार्ड स्थित पीसीएफ सरकारी गेहूं क्रय केंद्र पर आज प्रातः गेहूं की बोहनी हुई। केंद्र पर आज मात्र 15 कुंतल गेहूं की खरीद हुई। इसी प्रकार मंडी यार्ड में ही स्थित विपणन विभाग के क्रय केंद्र पर मात्र 5 कुंतल गेहूं खरीदा गया। नगर के जिला सहकारी क्रय विक्रय समिति, सहकारी संघ, साधन सहकारी समिति जसरा मारूफपुर तथा ग्राम माढ़ापुर और साईपुर सगौड़ा स्थित सहकारी समिति क्रय केंद्रों पर आज एक गेहूं के एक दाना की भी बोहनी नहीं हुई। विधायक श्री कटियार के साथ क्रय केंद्र प्रभारी बालेश कन्नौजिया के अलावा विनोद सिंह, संदीप बाजपेई, गोविंद पांडेय, अतुल मिश्रा व जयपाल पटेल आदि किसान मौजूद रहे।
अनिल यादव TV भारत/the penpal news नेटवर्क बांगरमऊ उन्नाव संवाद दाता