जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
मेडिकल दुकान पर जांच करने पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर
टीकमगढ़। 27 मार्च को शुभम जैन द्वारा थाना कोतवाली में आवेदन सौंपा था इसमें बताया गया था की उसकी पुत्री परि जैन को इंजेक्शन भंडारी मेडीकल ( अस्पताल के पास ) के मालिक द्वारा बदल दिया गया । शुभम ने बताया की जिस कारण बेटी खड़े होने में सक्षम नहीं हो रही है । जिसकी शिकायत थाना कोतवाली में की गई थी शिकायत में मेडिकल संचालक पर आरोप लगाए गए थे खबर दिखाए जाने के बाद जागा प्रशासन आज शुक्रवार के दिन स्वास्थ विभाग से ड्रग इंस्पेक्टर शोभित तिवारी को भंडारी मेडिकल पर जांच करने हेतु आदेशित किया गया था आज वह मेडिकल स्टोर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की एवं दवाइयों की जांच की गई कुछ जानकारियां वह अपने साथ ले गए उनके द्वारा बताया गया है कि जानकारियों का अवलोकन किया जाएगा इसके पश्चात कुछ निर्णय लिया जा सकेगा मेडिकल द्वारा शिकायत निराधार बताया गया था मामले की जांच होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि कौन गलत है कि कौन सही है