जिला ब्यूरो/ मनोज सिंह
आदतन अपराधी को चोरी का लेपटॉप सहित कोतवली पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीकमगढ़। गुरुवार को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आदतन अपराधी को अवैध हथियार रखे हुये पाये जाने पर गिर कर चोरी गया लेपटॉप बरामद किया गया। वही पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम ० एल ० चौरसिया एवं एसडीओपी कृष्णपाल सिंह के द्वारा लगातार अवैध शस्त्र आदि के विरुध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में गुरुवार को शहर के आदतन अपराधी जितेन्द्र उर्फ जित्तू बालमीक नि ० बाहरकोट को अवैध छुरा रखे हुये पाये जाने पर धारा 25 बी आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई उक्त आरोपी जित्तू बालमीक से थाना क्षेत्र में घटित हुये चोरी के अपराधों के संबंध में पूछताछ की गई जो 13 फरवरी को नंदिश्वर कालोनी टीकमगढ के रहने वाले निश्चित कुमार जैन के लेपटॉप को चोरी करना स्वीकार किया जो जित्तू बालमीक के घर से उक्त एचपी कंपनी का लेपटॉप मय चार्जर के कीमति लगभग 25 हजार रूपये का बरामद किया गया है। उक्त आदतन अपराधी जित्तू उर्फ जितेन्द्र बालमीक के विरुध्द जिला बदर की काग्रवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही मे निरी 0 वीरेन्द्र सिंह पवार , उनि 0 रामसेवक झा , पीएसआई अवनीश गोस्वामी , प्रआर 0 180 रामकृष्ण प्रआर 0 228 अनुराग , प्रआर ० ध्रुव पटैरिया प्रआर ० अजीम काजी , प्रआर ० कैलाश आर 0 206 मनीष आर 0 72 रघुवीर , आर 0 541 अनिल पचोरी , आर ० अमरनाथ.आर 0 194 शिवशंकर , आर ० रामकुमार आर 0 राजेश म ० आर ० रितुराजा तथा आर ० चालक आनंद चौरसिया एनआरएस अतुल रैकवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।