उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में माखी थाना क्षेत्र में एक इंटरमीडिएट की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद वह घर लौटी। इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया,हालांकि उसने आत्महत्या क्यों की इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए छात्रा की मौत पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने एक अखबार की क्लिप शेयर करते हुए चौथे स्तंभ को डर से आजाद रहने की सलाह दी है। वहीं छात्रा के बारे में बताया जाता है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। चर्चा इस बात की भी है कि इंटर के पेपर लीक होने से वह ज्यादा तनाव में आ गई थी।
उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के रुदाई खेड़ा गांव निवासी अशोक पाल की पुत्री शिवांगी इंटर की छात्रा थी। बुधवार को अंग्रेजी के पेपर देने के लिए परीक्षा केंद्र गई थी। हालांकि वहां उसे पता चला कि पेपर लीक हो गया है। परीक्षा रद्द हो गई, इसके बाद वह घर वापस आ गई थी। उसकी मां मवेशियों को चराने के लिए खेत गई थी। देर रात घर लौटी तो बेटी के कमरे में फंखे से लटकता देखकर कोहराम मच गया। मां ने बताया कि वह दो बहनों में छोटी थी। बड़ी बहन नैंसी की शादी हो गई है, उसके भाई का नाम सुभाष है। घटना की जानकारी माखी पुलिस को हुई तो मौके पर चौकी इंचार्ज राजेंद्र द्विवेदी पहुंचे। पुलिस को वहां से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि माता-पिता को कुछ ना हो मैं खुद अपने हाथों से फांसी लगाई है। पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पोस्टमार्टम हाउस पर रिश्तेदारों का कहना था कि सुसाइड किन वजहों से किया यह साफ नहीं हो सका है। जबकि कुछ लोग दबी जुबान में कह रहे थे कि अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद से वह और ज्यादा तनाव में आ गई थी।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश