एक टैंकर डामर (तारकोल) व एक ड्रम आधा भरा हुआ डामर (तारकोल), तीन अदद एन्ड्रायड मोबाइल , 61,800 रु0/ , तीन अदद पाकेट डायरी (हिसाब किताब) आदि बरामद
उन्नाव पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस, थाना आसीवन पुलिस व पुलिस लाइन की टीम द्वारा चोरी के डामर (बिटुमेन तेल) बेचने वाले चार अभियुक्तगण को एक अदद टैंकर डामर (तारकोल) व एक अदद ड्रम आधा भरा हुआ डामर (तारकोल), तीन अदद एन्ड्रायड मोबाइल , 61,800 रु0/ , तीन अदद पाकेट डायरी (हिसाब किताब) आदि बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
निरीक्षक रवेन्द्र सिंह मय निरीक्षक महेश चन्द्र प्रभारी वीआईपी सेल, उ0नि0 बीरेन्द्र यादव कोतवाली उन्नाव मय हमराह फोर्स को मुखबिर ने बताया कि लखपेड़ा से हरौनी रोड पर ग्राम भोगला जाने वाले खडन्जे पर जयपाल के आम के बाग मे कुछ व्यक्तियो द्वारा चोरी का डामर (तारकोल) उतारा व बेचा जा रहा है । इस सूचना पर विश्वास कर मुखविर खास को साथ लेकर उसके बताये हुए स्थान की ओर चल दिये जैसे ही हम लोग मियागंज चौराहे पर आये तो चौराहे पर थानाध्यक्ष आसीवन अनुराग सिंह व उ0नि0 तेजपाल पाण्डेय मय हमराह फोर्स को कार्य व मकशद बताकर अपने साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान के पास पहुँचकर देखा तो एक ड्रम रखा दिखाई दिया । जब गाड़ी से उतरकर उस ड्रम के पास जाकर देखा तो आधा ड्रम डामर (तारकोल) से भरा हुआ मिला । टार्च की रोशनी मे बाग के चारो तरफ व बाग में अन्दर घुसकर काफी खोजबीन की पर कोई व्यक्ति नही मिला । जिस पर मौके पर मिले ड्रम को हमराहियों की मदद से गाड़ी मे रख लिया गया । तत्पश्चात मुखबिर को साथ लेकर डामर के टैंकर की तलाश मे हरौनी की तरफ चल दिये कुछ दूर चलने के बाद सिंह ढाबा पर एक टैंकर खड़ा दिखायी दिया जिसकी तरफ मुखबिर ने इशारा कर बताया कि साहब यही वो टैंकर है जो चोरी का डामर खरीदता व बेचता है और मुखबिर चला गया । पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उस टैंकर को चारो तरफ से घेर लिया तथा टैंकर की केबिन मे बैठे हुए चार व्यक्तियो को पकड़ लिया गया ।गिरफ्तार चारों व्यक्तियों के नाम 1- धर्मवीर पुत्र कन्हैया उम्र 35 वर्ष नि0 भुडरसू थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा 2- प्रहलाद पुत्र धर्मा उम्र 55 वर्ष नि0 जानू थाना बरसाना जनपद मथुरा 3- धनन्जय सिंह पुत्र स्व0 रमेश सिंह नि0 गुदौली थाना बंथरा जनपद लखनऊ 4- महेश पुत्र जवाहर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी भुडरसू थाना रिफाइनरी जनपद मथुरा है , जिनके कब्जे से एक अदद टैंकर डामर (तारकोल) व एक अदद ड्रम आधा भरा हुआ डामर (तारकोल) तीन अदद एन्ड्रायड मोबाइल , 61,800 रु0/ , तीन अदद पाकेट डायरी (हिसाब किताब) आदि बरामद हुआ। थाना हसनगंज पर मु0अ0सं0-74/2022 धारा 379/411/413 आईपीसी पंजीकृत किया गया है।
अर्जुन तिवारी TV भारत/the penpal news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश