बांगरमऊ उन्नाव । स्थानीय कृषि उत्पादन मंडी यार्ड में आम की खाली टोकरी न देने पर दबंग आम व्यापारियों ने आढती की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी । जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है ।कृषि उत्पादन मंडी यार्ड में आम व्यापारियों ने आढती की लाठी-डंडों सेे की पिटाई।
नगर के मोहल्ला कस्बा टोला निवासी रमेश पुत्र राजकुमार द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार कृषि उत्पादन मंडी यार्ड में उसकी फल की आढत है । आज सुबह ग्राम सुरसैनी निवासी इलियास पुत्र लक्खू आदि मंडी में आम बेचने आए थे । इलियास ने रमेश से आम रखने के लिए खाली टोकरी मांगी । रमेश द्वारा मना करने पर इलियास , जैनुल तथा हसीन आदि समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।