अतहा क्रिकेट टूर्नामेंट का सफलता पूर्ण हुआ आयोजन
ब्लाक सफीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अतहा में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। जन सहयोग से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। लीग मैच में 16 टीमों ने भाग लिया। रविवार को परियर व रुकनापुर गांव के बीच फाइनल मैच खेला गया। टास जीतकर टीम ने 12 ओवर मे विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी परियर गांव की टीम अपने विकेट सम्भाल नहीं पाई। 6 ओवर मे आलआउट हो गई। मैच में सर्वाधिक पांच विकेट लेने वाले सोनू को मैन आफ द मैच से सम्मानित किया गया। व सिरीज में सर्वाधिक रन बनाने पर मैन आफ द सिरीज का पुरुस्कार दिया गया। सिरीज भी में दी गई। टूर्नामेंट आयोजन कर्ताओ द्वारा विजेता टीम को 5100 सौ और उप विजेता टीम को 2500 सौ का नगद पुरुस्कार दिया। आयोजकों के द्वारा विजेता टीम को मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया
इस मौक पर सुधीर सिंह (sir) ,अवधेश सिंह, दीक्षित जी,सुरेन्द्र वर्मा (प्रधान प्रतिनिध) हर्ष रघुवंशी, शिवाय सहित सैकड़ों दर्शक मौजेद रहे।
सचिन यादव tv भारत न्यूज़ नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश