योग प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को सिखाया गया योगा , बच्चो में दिखा गजब का उत्साह
योग दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में योग प्रोटोकॉल अभ्यासक्रम का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सफीपुर में प्रातः काल मुख्य योग प्रशिक्षक ने योग प्रोटोकॉल अभ्यासक्रम कराया। जिसमें लगभग दो सौ योग साधकों ने भाग लिया। मुख्य योग प्रशिक्षक योगेंद्र तिवारी ने कहा कि हमें प्रतिदिन योग का अभ्यास अपने जीवन में करना है। योग करने से हमारा शरीर निरोगी होता है और योग हमें एक जीवन जीने की कला सिखाता है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 21 जून को सभी लोग साधक बृहद स्तर पर अपने आसपास गांव नगर शहर कस्बा व जनपद में लोगों को योग कराएंगे। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि प्रतिदिन योग शिविर का आयोजन करेंगे और बच्चों को योगा सिखाएंगे इस अवसर मुख्य योग प्रशिक्षक योगेंद्र तिवारी व योग प्रशिक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, शैलेंद्र शुक्ला, रामसनेही समेत कुलदीप कुमार, राजीव कुमार, सुनील कुमार, अनुराग आदि लोग उपस्थित रहे।
TVभारत /समाचार (उर्वशी कश्यप)