अग्नि पथ योजना के विरोध को देखते हुए थाना दही और आसीवन में हुई शांति बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने की।
अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों में हो रहे प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुवे आसीवन थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने थाना परिसर में पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया। जिसमे ग्राम प्रधान सेना की तैयारी कर रहे युवा एवं अर्जुन एकेडमी के छात्रों एवं अध्यापक सहित सम्भ्रान्त व्यक्तियों ने हिस्सा लिया । थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने सभी को समझाते हुवे कहा की आप लोग कोई विरोध प्रदर्शन न करियेगा क्योंकी अगर आप पर प्रदर्शन करने के दौरान मुकदमा दर्ज हो गया तो आपका भविष्य बेकार हो जायेगा। अच्छे से प्रयास करिये अनेक पदों पर भर्ती होकर गाँव और परिजनों का मान बढ़ाइए। सभी लोग अपने आस पास के बच्चों को समझाये प्रदर्शन करना ठीक नही है कही कोई आवश्यकता लगे हम मदद करेंगे।
दही परिसर में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ग्राम प्रधान बीडीसी वालंटियर व नव युवकों रिटायर फौजियों की हुई मीटिंग
उन्नाव थाना दही परिसर में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर एडीएम सिटी मजिस्ट्रेट महोदया की उपस्थिति में अग्नीपथ योजना के संबंध में ग्राम प्रधान बीटीसी वालंटियर व नव युवकों रिटायर फौजियों की मीटिंग कराई गई जिसमें सभी लोगों को उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया l
TV भारत /समाचार मियागंज संवाद दाता (उर्वशी कश्यप)