जांच कर आज शाम तक ही दर्ज करो वरासत डीएम उन्नाव वरना तुम फोन कर शिकायत करना
पुरवा : कड़े एक्शन में दिखे उन्नाव डीएम फरियादियों की शिकायत का हो उचित निस्तारण डीएम रविंद्र कुमार के तहसील समाधान दिवस पुरवा में उस वक्त कड़े एक्शन में नजर आए। जब एक विधवा महिला अपने पति की मृत्यु के बाद वरासत के लिए एक लेखपाल की गणेश परिक्रमा बारंबार कर रही थी। लगभग 6 महीने से परेशान हो चुकी महिला जब न्याय नहीं मिला तो वह यह सुनकर कि तहसील समाधान दिवस में जिलाधिकारी आ रहे हैं ।अपनी शिकायत लेकर पहुंची आंसुओं की धार में बेबस विधवा महिला ने अपनी बात डीएम की चौखट पर रखी ।6 महीने से जांच कर रही महिला लेखपाल आई जवाब देने में लड़खड़ाई जांच कर वरासत दर्ज करने को कहा लेकिन डीएम का कड़ा निर्देश यह था आज शाम तक जांच करके यदि वरासत दर्ज नहीं हुयी तों फ़ोन पर शिकायत करना ।आनन फानन में एसडीएम ने कानून गो को भेजकर जांच कराई मामला सत्य था। आखिरकार 6 महीने बाद बेबस महिला को न्याय मिला साथ ही लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्ट जारी की गयी । डीएम उन्नाव एक्शन के बाद अधिकारी हरकत में आए और महिला को वरासत का कागज मिला और लेखपाल के खिलाफ अब कड़े एक्शन की तैयारी में प्रशासन।
अर्जुन तिवारी रिपोर्ट