बेकाबू कंटेनर ने मारी बाइक सवार को टक्कर ,महिला की मौके पर ही मौत
मियागंज आसीवन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हैदराबाद संडीला मार्ग पर बेकाबू कन्टेनर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । जिसमें एक महिला की मौत एवं एक महिला प्रधान सहित दो लोग घायल हो गए।
मृतका महिला थाना औरास क्षेत्र के गांव लोधाटिकुर निवासी बताई जा रही है दूसरी घायल महिला मौजूदा प्रधान है ।
पूरा प्रकरण आसीवन थाना क्षेत्र के उन्नाव संडीला मार्ग पर स्थित कस्बा हैदराबाद मछली बाजार हरी चौराहा के पास का है।
सूचना पर आनन फानन मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी अनुराग सिंह एवं चौकी प्रभारी कामता प्रसाद केसरवानी व पुलिस बल ने शव को कब्जे में लिया व घायलों को स्थानीय मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया।
TV भारत समाचार (उर्वशी कश्यप)