उन्नावआज ज्येष्ठ मास का पांचवां व अंतिम मंगलवार था इसको लेकर श्रद्धालुओ में गजब का उत्साह दिखा सभी बाबा की मस्ती में झूमे ,गाए व मगन होकर प्रसाद वितरण किया। इसी कड़ी में ग्राम अडग़ांव पासाखेड़ा के प्राचीन मंदिर बाबा बजरंगबली के दरबार मे भी विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जो प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होकर शायं 7 बजे तक चला। जिसमें समस्त ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया प्रसाद वितरण में पप्पू चौरसिया, विवेकानन्द, अंकित शुक्ल,राघव शुक्ल,जमुना सिंह,पुत्ती साहू,कंधई यादव, नागेश बाजपेई, हरिकृष्ण शुक्ल, पंकज सोनी, राजकुमार शर्मा,दुर्गेश गुप्ता,अनिल गुप्ता,रानू यादव,बुद्धिलाल यादव,बुद्धिलाल गुप्ता,बुद्धिलाल साहू,रामानंद ,पोषण यादव,शिवम गुप्ता, व अन्य समस्त ग्रामीण लगे रहेे। दूर दूर से लोगो ने आकर प्रसाद ग्रहण किया व मेले का भी लुफ्त उठाया। इसी कड़ी में पवन विमल,सूरज विमल के दरवाजे भी भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें कढ़ी चावल वितरित किया गयाा।
पुतान बाजपेई के दरवाजे शर्बत वितरित हुआ, वही माँ बालेश्वरी में भी विशाल भंडारा आयोजित हुआ। जिसका आयोजन छन्नूलाल त्रिवेदी ने किया। जिसमें, रानू त्रिवेदी,दीनू त्रिवेदी ,पप्पू त्रिवेदी, चन्द्रप्रकाश शुक्ल उर्फ श्यामू,हरिकृष्ण शुक्ल व समस्त त्रिवेदी परिवार पड़री कला सम्मिलित रहा।गदोरवा के पत्रकार अमर उजाला नवीन द्विवेदी के यहां भी रामचरित मानस का पाठ व भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें विजय ,शरद ,हरिकृष्ण उपस्थित रहेे। वही उन्नाव में सदर विधायक पंकज गुप्ता, ब्लाक प्रमुख नीरज गुप्ता, ने भी प्रसाद वितरण किया साथ ही दैनिक सरजना टाइम्स के ब्यूरो चीफ व जय कृष्ण विद्यावती पब्लिक स्कूल सिन्धूपुर के प्रधानाचार्य उदयकांत बाजपेयी ने भी भंडारा आयोजित किया ।जिसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष विमल द्विवेदी जी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष साधना दीक्षित जी, हरिकृष्ण शुक्ल,प्रियंका शुक्ला जी, व विद्यालय स्टाफ व अधिवक्ता जन उपस्थित रहे बाबा के भंडारों की जगह जगह धूम रही।