डीएम उन्नाव और सीडीओ ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया
Unnao माखी थाना क्षेत्र के उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित दोस्तीनगर नहर पुल के पास दोपहर ई-रिक्शा बेकाबू होकर प्राइवेट बस से भिड़ने से तीन सवारियां जख्मी हो गई। हादसा उस समय हुआ जब दो महिला दवा लेकर ई-रिक्शा से शहर स्थित घर लौट रही थी। तभी उधर से गुजर रहे डीएम व सीडीओ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पर भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मौहारी बाग निवासी मिथलेस पत्नी दर्शन सिंह किराएदार अनीता पुत्री कल्लू के साथ ई रिक्शा चालक सगुन पुत्र सुमित का रिक्शा भाड़े पर लेकर आसीवन थाना क्षेत्र के बीरु गढी गांव से दवा लेकर वापस लौट रही थी। इसी दरम्यान दोस्तीनगर नहर पुल के पहले रिक्शा चालक ने गड्ढे से बचने के लिए दाहिनी ओर वाहन मोड दिया। तभी उन्नाव से सवारी लेकर चकलवंशी की ओर जा रही प्राइवेट बस से भिड़ंत हो गई। हादसे में ई रिक्शा पर सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय सड़क से गुजर रहे जिले के आलाधिकारियों की नजर पड़ गई। डीएम ने वाहन रुकवा कर आनन फानन घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।